शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

!! बेचारा इंसान !!

!! बेचारा इंसान !!
*****************
कुत्ता
कुत्ता ही रहा!
भौंकता रहा,
काटता रहा,
दुम हिलाता रहा,
वफादारी निभाता रहा.
कुत्ते ने कभी 
इंसान बनने की 
कौशिश नहीं की.
कुत्ता 
कुत्ता ही बना रहा,
पूरा कुत्ता.
इंसान 
इंसान ही  था.
बहुत समय तक 
इंसान, 
इंसान ही 
बना रहा.
फिर 
इंसान ने 
कुत्ता बनना शुरू किया
वो भौंकने लगा,
काटने लगा,
दुम भी हिलाने लगा ,
लेकिन 
वफादार नहीं
बन पाया!
कुत्ता बनने की कौशिश में 
इंसान 
न तो 
पूरा कुत्ता बन पाया,
ना ही पूरा 
इंसान ही रह पाया!
आधा इंसान,
इंसानियत के बगैर !
आधा कुत्ता,
वफादारी के बगैर !!
बेचारा  इंसान!!!!!!!!
*****************

7 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लोग की दुनियां में
    आपका स्वागत है अशोक जी !
    बधाई हो !
    शानदार प्रवेश !
    सुंदर ब्लोग !
    रचनाएं भी प्रभावित करती है!

    जवाब देंहटाएं
  2. जनाब अशोक जी ,ब्लॉग के लिए मुबारकबाद .रचना बहुत गहराई लिए हुए है .पाठक के भीतर तक उतरती है .

    जवाब देंहटाएं
  3. ओम जी भाई साहब,मेरे ब्लॉग पर पधारे,आशीर्वाद दिया--आपका तहेदिल से आभारी हूँ.समय-समय पर आप टिप्पणी दे कर,सुझाव दे कर मार्गदर्शन करते रहेंगे,यही आशा रखता हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  4. रफत साहब,मेरी हर रचना पर आप टिप्पणी करके उसे सार्थक कर देते हैं,शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं